Jio customer care se baat karne ka number
एयरटेल को टक्कर देकर जिओ, टेलीकॉम सेक्टर में ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है। 2020 लास्ट तक जिओ में पोर्टिंग की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

JIO मोबाइल से जुड़ने के बाद लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे जिओ कस्टमर केयर को कॉल लगाने की जरूरत पड़ जाता है।
जैसे जिओ के स्पीड में कमी, डाटा प्लान को लेकर जानकारी, कॉल नहीं लगना, Sms plan की जानकारी, नेटवर्क की समस्या और भी बहुत कुछ समस्या देखने को मिल जाता है अब समाधान के लिए कस्टमर केयर ही मदद कर सकता है। आज के इस पोस्ट में हम बताएंगे जिओ के सारे सर्विस और उसके customer care नंबर के बारे में।
आपको भी जिओ से जुड़ी तमाम समस्या को झेलना पड़ जाता होगा ऐसे में आपके मन में एक सवाल आता होगा जिओ कस्टमर केयर से बात करने को नंबर क्या है? और जिओ कस्टमर से बात कैसे करे? समस्या के समाधान के लिए आपके पास कस्टमर केयर का नंबर होना जरूरी है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि जिओ कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर कैसे पाएं?
jio toll free number
Jio Customer care se baat karne ka toll free numbe kya hai?
यदि आप जियो मोबाइल का मेन बैलेंस और बचा हुआ डाटा जानना चाहते हैंया आप का पैक एक्सपायरी का डेट जानना है तो ऐसे में जिओ कस्टमर केयर को कॉल करना पड़ सकता है जिओ कस्टमर केयर नंबर नहीं होने के कारण परेशानी हो जाते हैं और गूगल पर सर्च करते हैं।
- jio customer care
- jio customer care number
- jio customer care whatsapp number
- jio customer care executive number
- jio customer care email id
- jio complaint number
- jio customer care se baat karne ka number
- जिओ कस्टमर केयर का नंबर
- जिओ रिटेलर हेल्पलाइन नंबर
- jio customer care no
इसलिए हमने सोचा कि जिओ कस्टमर से रिलेटेड इतने सारे क्वेरी गूगल में सर्च होने के बजाय एक ही पोस्ट में सॉल्व कर दिया जाए ताकि कोई भी जिओ कस्टमर केयर का नंबर ढूंढे तो आसानी से मिल जाए अपनी समस्या का समाधान तुरंत पा सके। आपको भी ऐसे ही समस्याओं का समाधान चाहिए तो यह पोस्ट आप पूरा लास्ट तक पढ़ते रहिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जिओ customer केयर टोल फ्री नंबर की पूरी जानकारी देंगे।
State wise Jio Customer Care number
आपके सुविधा के लिए हम यहां पर स्टेट वाइज जिओ कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर ला रहे हैं। आप अपने स्टेट के मुताबिक टोल फ्री नंबर पा सकेंगे। नीचे दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं इसकी मदद से आप अपने राज्य का जिओ कस्टमर केयर नंबर या फैक्स नंबर की मदद से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
Jio Fiber customer care number
जिओ का हाल ही में लांच एक सर्विस जिओ फाइबर नाम से है जिसमें आपको 1 गीगाबाइट पर सेकंड की स्पीड से हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करती है जिसे जिओ ब्रॉडबैंड के नाम से भी जाना जाता है। बहुत सी यूज़र ऐसे हैं जिन्हें जिओ फाइबर कनेक्शन लेना होता है या जिन्होंने कनेक्शन ले लिया है उनको जिओ फाइबर से रिलेटेड बहुत सारी समस्याओं का हल चाहिए होता है ऐसे में वह जिओ फाइबर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ ते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि जिओ फाइबर कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर क्या है।
हेलपलाइन 1800-896-9999
Jio customer care number for any complaints
यदि आप जिओ से रिलेटेड कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो जिओ ने customer care for any complaints के तौर पर 198 नंबर जारी किया है।आप इस नंबर पर जिओ से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है। जैसे आपको लगता है जिओ के network में प्रॉबलम है या नेट स्पीड स्लो है तो आप इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
यदि आपके सिम का PUK जानना है या रिचार्ज ऑफर के बारे में जानकारी लेना है तो आप जिओ प्रीपेड हेल्पलाइन, या किसी भी प्रकार को पूछताछ के लिए 199 पर कॉल करके सहायता ले सकते है।
Jio recharge plan, data Balance validity, recharge confirmation और offers के लिए
यदि आप जिओ के offers, रिचार्ज प्लान ,validity और डाटा balance की जानकारी चाहते है तो जिओ के हेल्पलाइन नंबर 1991 पर फोन करे।
Jio customer care number form other network
अगर आप किसी और नेटवर्क प्रोवाइडर से जुड़े है जैसे VI, एयरटेल, Bsnl, या किसी भी दूसरे कम्पनी से और आपको जिओ से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो आप जिओ के दूसरे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सारा जानकारी ले सकते है। इसके लिए 1800-889-9999 पर कॉल करिए, इसकी जरूरत तब पड़ती है जब आपका जिओ नंबर गुम हो जाए, मोबाइल चोरी हो जाए या को जाए तो आप दूसरे मोबाइल से जिओ में कॉल करके अपने सिम को तत्काल बन्द करवा सकते है।
Jio Customer care near me
अगर आप जिओ यूज़र है और आप जिओ कस्टमर केयर का नंबर भूल गए है तो आपको बता दे नंबर पाने का सबसे आसान तरीका क्या है।
सबसे पहले आप अपने फोन का ब्राउज़र खोल ले ।उसके बाद गूगल में टाइप करे Jio Customer care near me।
अब आपके सामने customer care number का लिस्ट खुल जाएगा। आप पूरे भारत में कहीं से हो बस आपको जिओ के हेल्पलाइन नंबर 1800-889-9999 पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते है।
Jio customer care number Kerala
बहुत से जिओ यूज़र है जो केरला में रहते है और उनको जब कभी भी जिओ से संबंधित समस्या होता है तो सर्च करते है Jio customer care number Kerala। अब आपके सामने जिओ का कस्टमर केयर नंबर खुल जाएगा।यह नंबर है 1860-893-3333 पर कॉल करके कोई भी जानकारी ले सकते है। यह नंबर राजस्थान ,चेन्नई,कोलकाता ,मुंबई आंध्रप्रदेश,और भी सारे राज्य में काम करता है।
Jio customer care Email
जिओ ने customer care number के साथ ईमेल चैट की भी सुविधा देता है ।आप इनके ईमेल एड्रेस पर कस्टमर केयर को मेल कर सकते है। नीचे दिया गया है ईमेल का लिस्ट आप अपने मुताबिक जिओ को मेल सेंड कर सकते है।
Jio customer care Email Address- [email protected]
Jio customer care chat- [email protected]
For Businesses connection- [email protected]
Online shopping related E-mail- [email protected]
For any security vulnerability- [email protected]
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप डायरेक्ट जिओ कस्टमर केयर को मेल कर सकते है हम आपके आसानी के लिए एक जगह सारी लिस्ट दे दिए है।
Jio customer care toll-free number()
Jio network problem Customer care number
जिओ के बढ़ते यूज़र के कारण कभी कभी हमारे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है या फोन पर बात करते समय अचानक बीच मे फोन कट हो जाता है तब आप जिओ के इस नंबर पर हेल्प ले सकते है 1860-893-3333 इस नंबर पर कॉल करके समस्या का हल पा सकते है।
Jio customer care number for tele varification
जब आप जिओ का नया सिम लेते है तब आपको सबसे पहले अपना नंबर एक्टिवेट करना पड़ता है और नंबर activation के लिए tele varification करवाना पड़ता है फिर आपको Jio customer care number for tele varification कि जरूरत पड़ेगा इसके लिए आप 1977 पर कॉल कर के फिक्स कर सकते है।
Jio customer care number for Online shopping
जिओ ने अपने बहुत सारे प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच रहा है अगर आप इसे जिओ स्टोर के बजाय खुद ही ऑनलाइन मगाना चाहते है तो आपको डायरेक्ट कस्टमर केयर को कॉल करके प्रोडक्ट बुक कर सकते है इसके लिए डायल कीजिए 1800-893-3399 ।
Jio Phone LYF और JioFi के लिए कस्टमर केअर नंबर
जिओ फोन 2 के बाद अब मार्केट ने Jio Phone 3 जल्द ही आ जाएगा जिसमें गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ होगा। अगर आप जिओ के फीचर फोन को चलाते है और इसके रिलेटेड आपको कोई भी समस्या आता है तो जिओ के हेल्पलाइन नम्बर 1800-890-9999 पर फोन करके समस्या बता सकते है।
उम्मीद करता हूं Jio Customer care No के इस लेख से आपको मदद मिल गया होगा इसके अलावा अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो कमेंट कीजिए हम आपको उत्तर जरूर देंगे।
अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर कर दीजिए। धन्यवाद
Jiophoe 35Gby
Jiophoe 35G byme
Jiophoe 35G kharidna he
Jiophoe 35G kharidna he
Booking jiophoe 35g
vill.kunjkumapara po.kalyanpur.khowaiTripura .pin 799203