Jio इन दिनों बहुत बड़ा Network हो गया है इस ने हाल ही में अपना नया JioFi Router (Dongle) लॉन्च किया है, जो JioFi2 और JioFi3 है, यहाँ हम सब कुछ बताने वाले है, साथ ही JioFi या 192.168.1.1 (जो मुख्य jiofi dongle login address है ) तक JioFi Dongle को Configuring करेगे।

हम आप को बतायेगे की आप मैक एड्रेस फ़िल्टर को किस तरह अपडेट करते है, साथ ही हम आप को Wifi Setting और Password को Change करना बतायेगे। और साथ हम बताने वाले है आप JioFi का Storage किस तरह बढ़ा सकते है।
Battry छमता किस तरह मापना है बताने वाले है। इस Article (लेख) को ध्यान से पढ़ने के बाद, आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने Login Details को बदल सकते है।
JioFi Dongle को कॉन्फ़िगर करना ( Configuring JioFi Dongle)
1- JioFi Dongle को Configure करने के लिए सबसे पहले आपको yha पर जाना होगा, या इस एड्रेस पर 192.168.0.1 पर जाना होगा।
2- अपने Browser पर Link खोलने के बाद, आपको JioFi की Official Website पर ले जाएगा । तब आप को दाहिने कोने पर Login Button देख सकते है ,बस आप उस पर click कर दे ।
3- आप को Login करने के लिए User Name में “Administrator” और Password में “Administrator” डाल कर Login करे ,आप इस को बाद में बदल भी सकते है ।।
Note- अगर आप JioFi पर login नही कर पा रहे है तो ,आप इस Address पर जाकर Login कर सकते है , http://jio.com/login आप इस पर क्लिक कर जा सकते है यह भी आप को उसी Login Page पर ले जाएगा।
JioFi Dongle का password चेंज करना (Enable Mac address filter)
- पेज Open होने के बाद Login बटन पर Click करे और फिर अपनी अलग User Neme और Password के साथ SignIn करे ।
- (यदि आपने इसे पहले से ही अपडेट कर लिया है ,यदि नही किया तो Default User Name और Password का उपयोग करे)।
- अब Network टैब पर क्लिक करे , इस जगह पर ” Mac Address Filter” विकल्प को चुने।
- अब आप को बस Mac Address Filter को ऑन (Enable) करना होगा।
- अलग Mac Id मिलने के बाद , आप अपने JioFi Dongle में किसी Device को जोड़ (Connect)या नही जोड़ सकते है।
- अब Submit बटन पर क्लिक करे , और फिर Satting को छोड़ दे।
JioFi में Wifi Setting चेंज किस तरह करे ?
1- अपने Jiofi डिवाइस पर फिर से LOGIN कर के Satting पर Click करे ।
अब Wifi Satting विकल्प पर जाए (setting के तहत Wifi Tab पर क्लिक करे )
2- अब आप Broadcasting SSID की Security को बदल सकते है ।
3- अब आप अपने SSID में जो डालेंगे उसी नाम से आप की Wifi Network दिखना सुरु हो जाएगा ।
4- इस के बाद आप अपनी SSID Security Key चुन सकते है जो आप का WiFi Password होगा ।
5- अब चैनल मोड़ को “Manual” के रूप में बदल कर Apply पर Click करे, और save कर दे ।।
JioFi 2/3- WiFi की Storage को Check किस तरह करे।
अपने Jiofi URL में Login करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों के पालन करना होगा ,
- Satting के तहत “Storage” टैब को सलेक्ट करे ,
- फिर आप को अपना नया Storage Account खोलना होगा ।
- फिर अपने Storage का User Name और एक Password चुन लें ।
- फिर Apply पर Click करे ।
- अब आप नीचे दिए गए पते पर जाए फिर आप JioFi में अपने Storage स्लॉट तक जा सकते है
- अब आप देख सकते है कि कितनी फ़ाइल Save है और SD कार्ड है या नही ।
JioFi का Login डिटेल्स (User Name /Password )बदलना ।
- सबसे पहले आप को jioFi Device में login करना होगा
- अब satting विकल्प के तहत User Management बटन पर क्लिक करे ।
- फिर नया “User Name और Password” डाले । और फिर सेव Button पर click करे और Save करे
- Note – और किसी भी फंक्शन को ना चेंज करे नही तो आप का device खराब हो सकता है ।
JioFi Dongle की Battery की Capacity जानना ?
अन्त में अपने Battery की स्थिति जानने के लिए “Device Details” पर जाकर आप खुद अपनी बैटरी की स्थिति का पाएंगे।
आइये जानते है Reliance Jio 4G Network के बारे में ।
आजकल Jio पूरे भारत मे बहुत ज्यादा प्रशिद्ध है , Jio के मालिक “Mukesh Ambani” ने 1 September 2016 को आधिकारिक तौर पर Jio Review Offer और Plan की घोसड़ा की।
अन्य Network ऑपरेटर उन Plan को देख पूरी तरह पागल हो गए है , वे इस जाल से बाहर निकलने की कोसिस कर रहे है लेकिन Jio की Paln बेहतर है , Jio सब 4G Network है और अभी तक 4G ही है।
Jio Vo LTE सिम केवल सभी 4G Smart फ़ोन में ही काम करता है।
हो सकता है कि भविष्य में यह 3G सपोर्ट करे लेकिन अभी के लिए यह उपलब्ध नही है।
यदि आप Jio Sim Card का उपयोग करना चाहते है ,तो आप को किसी भी Jio Smart Phone को खरीदना होगा (जैसे कि हर Jio फ़ोन 4G Saport करता हो )
या आप को अलग से एक 4G Smart Phone खरीदने की आवश्कता है, अन्यथा Hotspot के द्वारा Computer / Laptop के उपयोग के लिए , JioFi Dongle
या JioFi 2 wifi Hotspot डिवाइस बाजार में उपलब्ध है (इन डिवाइस को आप FlipKart, Amazone या Jio Store से Online या ऑफलाइन ले सकते है )।
Ferquently Asked Question (FAQS) JioFi Wifi Dongle
1-अपने Jiofi डोंगल को लॉगिन किस तरह करे (How do I log into my jio wifi Dongle)
1- पहले अपने डिवाइस को किसी Laptop या Smartphone से जोड़े
2- फिर Browser को Open कर के Login पर क्लिक करे
और UserName और Password में (administrator) डाल के Login कर पाएंगे ।।
2-Jio Fi Password कैसे बदले ( How to Change the JioFi Password)
1- अपने Device को JioFi से Connect करे ।
2- फिर अपने Jio Wifi को किसी Browser में Login करे ।
3- Login करने के लिए User Name में “administrator” और Password में “administrator ” डाल के Login करे ।
4- फिर Device में जाकर Wifi Configuration में जाकर Network सेक्शन में जाये
और यहां से आप JioFi का Password चेंज कर पाएंगे
3-JioFi Device का User Name और Password किस तरह Recover करे ( How do I recover my Jiofi username and password)
1- सबसे पहले अपने Phone या Laptop को JioFi डिवाइस से कनेक्ट करे ।
2- फिर अपना Web Browser को खोले ।
3- फिर ऊपर दाहिने तरफ दिए गए Login बटन पर क्लिक करे
4- आआ फिर Id और Password में “administrator” डाल के लॉगिन कर ले
5- फिर Satting टैब पर जाए फिर Wifi सैटिंग/ कॉन्फ़िगर पर क्लिक करे
और यहां से आप अपनी इच्छा के अनुसार अपना User Name और Password बदल पाएंगे (अगर आप पहले का Id पासवर्ड भूल गए है तो फॉरगेट पर क्लिक कर चेंज कर पाएंगे )
4-अपने JioFi का APN किस तरह चेंज कर सकते है (How can I change APN of jiofi)
- सबसे पहले Login पर क्लिक करे
- user Name और Password (administrator) डाल के login करे ।
- Satting पर क्लिक करे फिर LTE पर जाए और फिर APN को सलेक्ट करे
- Network सेक्शन में Auto से Manual चूज कर ले
- फिर IP Type को IPV4 में बदल के Apply पर क्लिक करे और फिर आप का APN बदल जायेगा ।।
5-Jiofi Dongle का बैलेंस और वैलिडिटी (How can I check my JioFi Wifi Dongle Balance)
- 1- सबसे पहले आप Jio.com website पर जाए फिर Login पर Click करे ।
2- फिर आप को लॉगिन ले लिए Jio Password या Otp से Login की अनुमति मिल जाएगी
3- फिर Login के बाद आप अपने account का सारि जानकारी देख सकते है - Jio Balance और Validity चेक कर सकते है और यहाँ से आप रिचार्ज भी कर सकते है ।
payday loans in tulsa oklahoma cash advance policies and procedures payday loan books
Jio phone 3
6268631163
Jio phone 3 chahiye
Hmm it looks like your blog ate my first comment (it was extremely long) so
I guess I’ll just sum it up what I wrote
and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog writer but
I’m still new to everything. Do you have any tips and hints for
inexperienced blog writers? I’d certainly appreciate it.