JioTv App क्या है? (What is JioTv App)

Jiotv Application भारत द्वारा यानि के Made in India App है | जो कि एक लाइव टीवी की तरह कार्य करता है | जिओ टीवी सबसे लोकप्रिय तथा सबसे बड़ा टीवी प्लेटफॉर्म है | यहाँ आप अपने Android स्मार्टफोन की मदद से कही भी Live टीवी channel देख सकते है

JioTv App पर कितनी कैटिगरी के चैनल्स मिलते हैं?

JioTv App पर 13 तरह की अलग अलग category से सम्बन्धित चैनल देखने के लिए Jio company प्रोवाइड करती है | जो की इस प्रकार है जिनमे शॉपिंग(1), न्यूज़(202), बिज़नेस न्यूज़ (7), आध्यात्म(66), स्पोर्ट्स(26), एजुकेशनल(50), एंटरटेनमेंट(125), जिओ दर्शन(8), किड्स(32), लाइफस्टाइल(17), मूवीज(62) और म्यूजिक शामिल हैं |

JioTv App को कैसे Download करें?

अगर आप भी जिओ टीवी के लाइव चैनल्स का आनंद लेना चाहते है तो सबसे पहले इसे अपने Smartphone में डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें आपको Registration करना पड़ेगा

Jiotv App Install Karne ka Tareeka

सबसे अपने मोबाइल के Playstore में जाएँ जिओ टीवी Search करें आपको Red Colour का App देखने को मिलेगा उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करे|

इनस्टॉल हो जाने के बाद ये आपसे आपका जिओ सिम का नंबर डालने को कहेगा उसमे अपना जिओ का नंबर डाल कर इसे लॉगिन करें और इसके बाद आप JioTv के लाइव चैनल्स का आनंद ले सकते है |

अगर आप के पास जिओ का सिम नहीं है और आप जिओ टीवी का आनंद लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने किसी दोस्त मित्र से जिसके पास जिओ का सिम हो उसका नंबर डाल कर उसके फ़ोन पर एक OTP आएगा जो कुछ समय के लिए बैध होता है उससे यह OTP लेकर इसमें डाल कर इसे लॉगिन कर सकते है| फिर आप इसे इस्तेमाल सकते है |

उम्मीद है दोस्तों आपको jiotv App क्या है? इसमें कौन से कौन से लाइव चैनल्स आते हैं और इसे कैसे डाउनलोड किया जाये पूरी तरह से सीख गए होंगे | अब आप बिना टीवी के अपने मोबाइल फोन के साथ अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं | कहीं भी कभी भी बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए |

JioTv App से आपने क्या सीखा:

कृपया अपने विचार कमेंट box में जरुर बताये और हमारी website के Notification को Enable जरुर कर लें