Shiba Inu के बर्न रेट में अचानक जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

बर्न रेट पर नजर रेखने वाले एक ट्रैकर ने जारी दी है कि 1 जून से 2 जून के बीच 24 घंटे के भीतर में SHIB बर्न रेट में 189.16% की बढ़ोतरी देखी है.

इसके अलावा, शीबा इनु होल्डर्स की संख्या में भी बढ़ी है. हैरानी की बात यह है कि बर्न रेट में 189% की यह बढ़ोतरी मात्र 6 ट्राजेक्शन के जरिए हुई है.

Shiba Inu को कई बड़े ब्रांड्स द्वारा अपनाने की खबरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले, SHIB को ट्रैवल वेबसाइट Travala द्वारा पेमेंट ऑप्शन में जोड़ा गया है

जिसके जरिए अब वेबसाइट के जरिए हजारों प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदा जा सकता है.

1 जून से 2 जून के बीच SHIB बर्न रेट में 189.16% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. हैंडल ने वेबसाइट के पुराने डेटा ग्राफ का स्क्रीनशॉट शेयर किया है

जो समय समय पर अपडेट होता रहता है. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने 24 घंटे के अंदर इस बर्न रेट को हासिल किया है.

ट्रैकर के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि इन 24 घंटों में कुल 141,010,050 Shiba टोकन बर्न किए गए हैं.

जैसा कि हमने बताया, इतनी बड़ी संख्या में Shiba टोकन को मात्र 6 ट्रांजेक्शन के जरिए वॉलेट्स में भेजा गया है. ये ट्रांस्फर टोकन की संख्या को 60 मिलियन से 141 मिलियन के आंकड़े के पार ले गए.