आपके मन में भी बहुत सारे प्रश्न होंगे कि क्या जिओ 5G लॉन्च हो गया है अगर नहीं हुआ तो कब तक लांच होगा यह आर्टिकल जिओ 5G के बारे में विस्तारित रूप से होगा। भारत में कई सारे 5G फोन लॉन्च हो चुका है और सबसे पहले जिओ ने घोषणा कर दिया है 2021 तक जिओ 5G लॉन्च कर देगा।

आखिरकार जिओ ने स्क्रैच की मदद से 5G का संपूर्ण Solution तैयार किया है, जो हमें 100% होमग्रोन तकनीकों और समाधानों का प्रयोग करते हुए भारत में एक विश्व स्तरीय पर 5G सेवा लांच करने में सक्षम रहेगा। अंबानी ने इस बात की पुष्टि 43वीं एजीएम बैठक के दौरान की है।
जो लोग जागरुक नहीं है उनके लिए 4G एलटीइ कनेक्शन को रिप्लेस करने के लिए 5G, मोबाइल ब्रॉडबैंड का अगला पड़ाव है। 5G के साथ, आप कम समय में 100 गुना तेज स्पीड में फाइल को डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं।
5G स्पेक्ट्रम कि नीलामी भारत में होना बाकी है। Telecom industry की फाइनेंशियल हेल्थ खराब होने की वजह से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करने में देर किया जा रहा है, भारत में 5G को 2021 तक लांच किया जा सकता है।
अंबानी ने कहा टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए 20 से अधिक स्टार्टअप पार्टनर के साथ jio platform ने 4G, 5G, cloud computing, devices And OS जैसे टेक्नोलॉजी को विश्व स्तरीय क्षमताओं का निर्माण करने के लिए कंप्यूटर विजन का नाम दिया है। तो चलिए बात कर लेते हैं 5G क्या होता है और यह कैसे काम करता है।
5G क्या है? What is 5G?
मोबाइल नेटवर्क का फिफ्थ जेनरेशन ही 5G है यानी अभी तक हम जो प्रयोग करते हैं वह 4G है सबसे पहले 1g से शुरुआत हुई और अब भारत में 4G तक मोबाइल नेटवर्क का विस्तार हुआ है जिसके जरिए हम इंटरनेट को फास्ट स्पीड के साथ ब्राउज कर पाते हैं अब भारत में जल्द ही 5G लांच हो जाएगा। 5G स्पीड के मामले में 4जी से 100 गुना से भी ज्यादा तेज होगा यानी बड़ी-बड़ी फाइल की एचडी मूवीस सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे।
अब यह सवाल हर एक भारतीय नागरिक के मन में उठता है कि 5G है क्या और यह कैसे काम करता है 5G के काम करने का तरीका भी बिल्कुल same है जैसे 4G या 3G करता है। 5G तकनीक में स्पेक्ट्रम बैंड का उपयोग होता है जिसमें एमएम वेब और रेडियो स्पेक्ट्रम शामिल है जो बड़ी-बड़ी फाइलों को तेजी से बहुत ही कम समय में दूरी तक ले जा सकता है। 5G तकनीकी लो लेटेंसी प्रदान करती है यानी कि आपको स्पीड के साथ कम समय में डाटा को ब्राउज करना और डाउनलोड और अपलोड करने में सहायता होगी।
FAQ on Jio 5G
जिओ 5G भारत में जल्द ही अपना सर्विस लेकर आएगी इसके लिए हम सभी के मन में बहुत सारा प्रश्न उठता है हम एक एक प्रश्न का उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं।
Is Jio working on 5G? क्या जिओ 5G पर काम कर रहा है?
अंबानी ने इस बात की पुष्टि की है कि जिओ के पास 5G को लेकर एंड टू एंड सलूशन कंपनी ने तैयार किया है जो नेटवर्क में एक बार तैनाती के लिए तैयार है। यानी कि जिओ ने पहले से ही 5जी लांच करने को लेकर तैयार है इस वजह से जियो को वर्ल्ड स्तर पर दूरसंचार कंपनियों में आगे बढ़ने में सक्षम बनाएंगे।
When jio will be launch 5G? Jio 5G कब तक लांच होगा?
Jio 5G उपभोक्ताओं के लिए 2021 तक लांच हो सकता है, अंबानी ने कहा है कि कंपनी शत-शत स्थानीय तकनीकों और समाधान ओं का प्रयोग करेगी।
Who will introduce 5G first? सबसे पहले 5जी को किसने पेश किया?
2019 में Verizon कंपनी ने सबसे पहले 5G को कई शहरों में पेश किया, जिसमें साल के अंत तक 30 से अधिक अमेरिकी शहरों में 5G की योजना थी।
When will 5G be available in India? भारत में 5G कब तक लांच होगा?
भारत में 5G नेटवर्क 2021 के अंत तक लांच होने की उम्मीद है लेकिन अब यह बहुत कम संभावना है कि यह 2021 के मध्य से पहले हो सकती हैं।
रिलायंस जिओ ने कौन सा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है? Jio 5G smartphone launch?
जिओ ने घोषणा की है कि वह गूगल के साथ एक सस्ता एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जिस पर कंपनी की तरफ से काम चल रहा है इसके लिए कंपनी ने 33737 करोड रुपए निवेश कर चुका है।
[email protected]. village.sarthua .post.top… District.patna.Bihar….pin cod.801304
[email protected]
Gam shankarpur tola shankarpur aanchl shiwajinagr distik samastipur bihar pin 848117
Sir my name is sachin kumar
Villese syohara balawali
Post balawali
Dist bijnor
Mujhe jio 5g fone chahaye jab lonch hoga tab hi